वैसे तो लोग ज्यादातर चिकन मटन का सेवन करते हैं| लेकिन कभी-कभी कुछ लोग ऐसे होते हैं कि वह नॉनवेज ना खाकर केवल एग खाते हैं आज हम आपको बताएंगे कैसे चिकन की ग्रेवी में आप एक करी बना सकते हैं
पढ़ें :- White sauce pasta at home: शाम को बच्चे करने लगते है कुछ खाने की जिद, तो घर में ट्राई करें व्हाइट सॉस पास्ता की रेसिपी
सामग्री
अंडे 4
प्याज 5
लहसुन दो
अदरक
हल्दी
नमक स्वाद अनुसार
मिर्च
गरम मसाला
बनाने की विधि
सबसे पहले हम अंडे को boli कर लेते हैं| फिर एक बाउल में बारीक कटा हुआ प्याज मिर्च काट लेते हैं| यह कढ़ाई में तेल गर्म करते हैं उसके बाद अंडे को फ्राई करते हैं| तत्पश्चात अंडा फ्राई होने के बाद उसको निकालकर साइड में रख लेते हैं| फिर इसमें बारीक कटी हुई प्याज और मिर्च डालते हैं| प्याज को हल्का ब्राउन होने तक भूने पर उसमें तैयार किए गए अदरक लहसुन का पेस्ट मसाला हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं मसाला अच्छी तरह तैयार जाने के बाद उसमें एक डाल दें और चार पांच मिनट ऐसे ही ढक दें चार पांच मिनट के बाद उसको प्लेन से उतार दे आपका एग करी तैयार|