प्रयागराज। यूपी (UP) के बांदा जेल (Banda Jail) में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के खिलाफ लुक आउट नोटिस (Look Out Notice) जारी किया है। मनी लॉड्रिंग केस (Money Laundering Case)में अफशां अंसारी अफशां अंसारी (Afshan Ansari) के फरार होने की आशंका के चलते ईडी ने नोटिस जारी किया है, अफशां अंसारी (Afshan Ansari) अब देश छोड़कर नहीं भाग पाएंगी।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
मनी लांड्रिंग (Money Laundering) के मुकदमे में ईडी (ED) अफशां अंसारी (Afshan Ansari) से भी पूछताछ करने वाली है। इससे पहले ईडी ने मुख्तार की पत्नी को भी नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने के लिए तलब किया था। ईडी (ED)के नोटिस के बाद भी आफ्शां प्रयागराज में ईडी (ED) के दफ्तर नहीं पहुंची। ईडी ने मुख्तार के भाई व सांसद अफजाल अंसारी, साला आतिफ रजा समेत कई को समन जारी किया था। सभी का मनी लांड्रिंग के केस में बयान दर्ज किया जाएगा और उनके मकान, प्रतिष्ठान से बरामद दस्तावेज, उपकरण के संबंध में पूछताछ की जाएगी।
बीते दिनों ही यूपी पुलिस (UP Police) ने विधायक अब्बास अंसारी (MLA Abbas Ansari) और उनकी मां अफशां अंसारी (Afshan Ansari) को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। ऐसे में मुख्तार की पत्नी और बेटे अब्बास अंसारी ( Abbas Ansari) को एसपी मऊ ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, अब्बास अंसारी ( Abbas Ansari) और अफशां अंसारी (Afshan Ansari) को कई बार अदालत ने तलब किया था, लेकिन दोनों ही उपस्थित नहीं हुए।वहीं, अब उन्हें चेतावनी दी गई है कि जल्द से जल्द खुद को कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें, वरना नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अब तक कुल 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क
बता दें कि गाजीपुर में अपराध, अपराधियों और माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) और उनके सहयोगी की पिछले माह से अब तक कुल 22 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत कार्रवाई की गई हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।