नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बुधवार सुबह आप सांसद संजय सिंह के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। इस छापेमारी के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गयी है। आम आदमी पार्टी के नेता इसको लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, अब भाजपा की तरफ से इसको लेकर पलटवार किया है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को इसको लेकर प्रेसवार्ता की।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, भ्रष्टाचार की साढ़ेसाती कट्टर ईमानदार अरविंद केजरीवाल पर भी असर कर रही है। आज संजय सिंह के यहां भी जांच एजेंसियों ने छापा मारा है। देश और दिल्ली की जनता जानती है कि शराब घोटाले के मुख्य सरगना अरविंद केजरीवाल है, उन्हीं के इशारे पर दिल्ली में ये शराब घोटाला हुआ। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने जिसे कट्टर ईमानदार का प्रमाणपत्र दिया, वो पूर्व उपमुख्यमंत्री कट्टर बेईमान निकला। मैं चुनौती देता हूं कि आप ये बात नकारें की आपने ये 32 लाख की रिश्वत नहीं ली है।
NewsClick पर कार्रवाई हो रही
इस दौरान भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि, हमने देखा है कि किस तरह से पत्रकारिता का चोला ओढ़कर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त कुछ लोग चीन से आर्थिक सहायता ले रहे हैं। चीन परस्पर भारत का विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा, NewsClick पर कार्रवाई हो रही। उन पर राष्ट्र सुरक्षा से जुड़े गंभीर आरोप लगे हैं। ये देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और जब जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं, तो ये कह रहे हैं कि पत्रकारिता करने से रोका जा रहा है।