CM Hemant Soren : मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case) में पूछताछ के लिए ईडी की टीम सोमवार सुबह झारखंड (Jharkhand) के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के दिल्ली आवास पर पहुंची है। इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ने 20 जनवरी को इस मामले में हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था। इसके बाद हाल ही सोरेन को समन इसलिए जारी किया गया क्योंकि उस दिन पूछताछ पूरी नहीं हुई थी।
पढ़ें :- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गृह और PWD अपने पास रखा, जानिए कांग्रेस और आरजेडी को क्या मंत्रालय मिला
ईडी के अनुसार, जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन के एक बड़े गिरोह से संबंधित है। इससे पहले ईडी ने लैंड डील स्कैम (Land Deal Scam) में 29 से 31 जनवरी के बीच सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए समय मांगा था। ईडी की ओर से 22 जनवरी को समन भेजकर सीएम हेमंत सोरेन से 25 जनवरी 2024 तक जवाब मांगा गया था कि 27 से 31 जनवरी के बीच वह पूछताछ का कोई समय और स्थान तय कर एजेंसी को जानकारी दें।
इसके बाद झारखंड के सीएम सोरेन रविवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे। वहीं, ईडी की टीम सोमवार को दिल्ली स्थित सोरेन के घर पर पहुंची है। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2011 बैच की आईएएस। की अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। छवि राज्य के समाज कल्याण विभाग के निदेशक और रांची के उपायुक्त के रूप में कार्यरत थीं।