नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने पूर्व केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डीएमके सांसद ए. राजा (Former Union Environment and Forest Minister DMK MP A. Raja) की बेनामी कंपनी मेसर्स कोवई शेल्टर्स प्रमोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (M/s Kovai Shelters Promoters India Private Limited) के स्वामित्व वाली 15 अचल संपत्तियों को पीएमएलए (PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत अपने कब्जे में ले लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) के तहत द्रमुक सांसद ए राजा (DMK MP A Raja) की 15 अचल संपत्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पढ़ें :- आप विधायक अमानतुल्ला खान की जमानत ने पीएम मोदी के झूठ को एक बार फिर उजागर कर दिया : संजय सिंह
वीवो के खिलाफ जांच में गिरफ्तार लोगों में चीनी नागरिक भी शामिल
दूसरी ओर केंद्रीय एजेंसी ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धमनी लॉन्ड्रिंग जांच (Money Laundering Investigation) के तहत लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी (Lava International Mobile Company) के प्रबंध निदेशक, एक चीनी नागरिक, एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चारों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम ( PMLA) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया गया है। उन्हें नई दिल्ली में एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है जहां ईडी (ED) उनकी हिरासत मांगेगी।
एजेंसी ने जुलाई में वीवो और उससे जुड़े लोगों के खिलाफ मारा छापा
एजेंसी ने पिछले साल जुलाई में कंपनी और उससे जुड़े लोगों पर छापा मारा था और दावा किया था कि उसने चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धनशोधन (Money Laundering) गिरोह का भंडाफोड़ किया है। ईडी (ED) ने तब आरोप लगाया था कि भारत में करों के भुगतान से बचने के लिए वीवो ने 62,476 करोड़ रुपये अवैध रूप से चीन भेजे थे।