Eden Gardens Fire : भारत के सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में से एक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में गुरुवार देर रात आग लग गयी। जिससे स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम (Dressing Rooms) को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब मेगा इवेंट वर्ल्ड कप 2023 के सिर्फ दो ही महीने बचे हैं।
पढ़ें :- आज ईडन गार्डन्स में होगी कोलकाता और पंजाब की भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा रहा है भारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में यह आग गुरुवार की रात करीब 11:50 पर लगी। स्टेडियम में मेगा इवेंट को लेकर चल रहे रेनोवेशन कार्य (Renovation Work) के दौरान घटना हुई। आग लगते वहां फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भी तुरंत पहुंच गई। इस आग की वजह से स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ड्रेसिंग रूम के फॉल्स सीलिंग (False Ceiling) में जहां क्रिकेटरों के उपकरण रखे हुए थे।
#EdenGarden : Fire at Eden Gardens dressing room on Wednesday night when the renovation work was going on before #Cricket World Cup 2023. #WorldCup2023Stadium Staff informed the fire dept, 2 fire tenders were rushed to douze the fire . Now #FIRE is under control. #Kolkata pic.twitter.com/MfMR7McE1C
— Abhimanyu Indian (@Abhi321997) August 10, 2023
पढ़ें :- IPL Matches Today : आज खेले जाएंगे दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले; जानें कब, कहां और किसके बीच होगी भिड़ंत?
आग की वजह से ड्रेसिंग रूम मौजूद खिलाड़ियों का सारा सामना जल गया। अब इस आग की वजह से स्टेडियम में वर्ल्ड कप के होने वाले मुकाबलों से पहले एक जरूरी सवाल भी सभी के सामने खड़े कर दिए हैं। इस आग को बुझाने में दमकल कर्मियों को लगभग 1 घंटे से भी अधिक का समय लगा। आग लगने की वजह अभी शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में कुल 5 मुकाबलों का आयोजन किया जाना है, इसमें एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 28 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और बांग्लादेश की टीम के बीच में खेला जाएगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) ने स्टेडियम में आग लगने के कारणों की जांच करने बात कही है।