Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. #Eid2023: पूरे भारत में आज धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘ईद मुबारक’

#Eid2023: पूरे भारत में आज धूमधाम से मनायी जा रही है ईद, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा- ‘ईद मुबारक’

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

नई दिल्ली। आज भारत के कोने कोने और हर गली मोहल्ले से सेंवाई और पकवानों की महक फिजाओं में बह रही है। मौका है मुस्लिम समुदाय के मुख्य त्यौहार ईद का। ईद शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा करने के बाद शाम को चांद देखने के बाद उलेमाओं ने ईद का ऐलान किया। देशभर में मुबारकबाद का सिलसिला चल रहा है।

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

पीएम मोदी ने ईद के मौके पर शुक्रवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को मुबारकबाद दिया। पीएम ऑफिस द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम मोदी ने इस मौके पर दुनियाभर में लोगों के लिए शांति, सौहार्द, सेहत और प्रसन्नता की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने हसीना के लिए अपने संदेश में कहा कि भारत की जनता की ओर से मैं आपको और बांग्लादेश के नागरिकों को ईद की मुबारकबाद देता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि रमजान के पाक माह में दुनियाभर के मुस्लिम रोजा रखते हैं और नमाज अदा करते हैं और ईद उल फितर के इस खास मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ दुनियाभर के लोग एकता और भाइचारे के मूल्यों को साकार कर रहे हैं।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...

दूसरी तरफ भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ईद की मुबारकबाद दी है। सभी से इस अवसर पर समाज में भाईचारे तथा सद्भाव को बढ़ावा देने का संकल्प लेने का आग्रह किया। राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ईद रमजान के पवित्र महीने के पूरा होने का प्रतीक है। यह त्योहार प्रेम, करुणा और स्नेह की भावनाओं को फैलाता है।

उन्होने ट्वीट करके बधाई दी। अपने ट्वीट में लिखा कि ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।

 

 

 

पढ़ें :- BJP और RSS के लोग बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान को चाहते हैं मिटाना, आज फिर से इन्होंने मुद्दे को भटकाने का काम किया: राहुल गांधी
Advertisement