Maharashtra Portfolio Allocation: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के शपथ लेने के बाद सबकी नजरें मंत्रालयों के बंटवारे पर टिकी हुई है। जिसमें भाजपा और शिवसेना के बीच गृह-मंत्रालय को लेकर पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल, भाजपा गृह मंत्रालय शिवसेना को देने को तैयार नहीं है। ऐसे में सीएम पद से हाथ धोने के बाद अब एकनाथ शिंदे को एक और बड़ा झटका लग सकता है।
पढ़ें :- प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा एक और पोस्ट, अर्पणा यादव पर लगाए मां-बाप और भाई से रिश्ते तोड़वाने का आरोप
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि उनकी पार्टी ने गठबंधन के साथ शिवसेना को साफ-साफ कह दिया है कि वह शिवसेना को गृह-मंत्रालय नहीं दे सकती है। हालांकि, भाजपा ने एकनाथ शिंदे को राजस्व, शहरी विकास और लोक निर्माण विभागों में से चुनने के विकल्प दिए हैं। अजित पवार को वित्त और योजना देने की बात कही है। सीएम फडणवीस ने 16 दिसंबर से नागपुर में शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की बात कही थी। ऐसे में आज या कल में हो सकता है।
इससे पहले सीएम पद को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच खिंचतान की खबरें सुर्खियों में रही। कहा जा रहा था कि शिवसेना सीएम पद के बदले गृह-मंत्रालय की मांग कर सकती है। लेकिन, भाजपा सीएम पद के साथ-साथ गृह-मंत्रालय भी शिंदे को देने के लिए तैयार नहीं है। सूत्रों की मानें तो भाजपा के पास 18 से 20 मंत्री होंगे। शिवसेना के पास 12 से 14 मंत्री होंगे और एनसीपी को 9 से 11 मंत्री मिलेंगे। महायुति सरकार में 30 से 35 मंत्री होने की संभावना है।