Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: चुनाव ने खड़ी कर दी है परिवारों के बीच दीवार, पति-पत्नी, बाप-बेटी तक तो ठीक अब भैया के सामने नजर आ सकती हैं अनुज बहू

UP Election 2022: चुनाव ने खड़ी कर दी है परिवारों के बीच दीवार, पति-पत्नी, बाप-बेटी तक तो ठीक अब भैया के सामने नजर आ सकती हैं अनुज बहू

By प्रिन्स राज 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा के चुनाव ने कई परिवारों के बीच दीवार खड़ी कर दी है। किसी विधानसभा की सीट पर बाप और बेटी तो कही पति पत्नी आमने सामने हैं। इतना ही नहीं खबर ये भी आ रही है कि यूपी के बड़े राजनीतिक परिवार के सदस्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं उनकी अनुज बहू अर्पणा यादव चुनाव लड़ सकती हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

अखिलेश(Akhilesh Yadav) करहल विधानसभा की सीट से चुनाव लड़ने वाले हैं। कल अखिलेश इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करेंगे। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में कई विधानसभा की सीटें ऐसी हैं जहां से एक ही परिवार के दो सदस्य एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं या टिकट की दावेदारी कर रहे हैं। कही बाप बेटी तो कहीं पति पत्नी चुनवी मैदान में खिलाफ नजर आ रहे हैं।

औरेया के बिधूना सीट पर बाप-बेटी में टक्कर!
यूपी की बिधूना सीट पर बाप-बेटी में टक्कर देखी जा रही है। यहां मौजूदा विधायक विनय शाक्य सपा में शामिल हुए तो उनकी बेटी 25 वर्षीय रिया शाक्य को भाजपा ने उसी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है। ऐसे में अगर सपा विनय को भी सीट पर उम्मीदवार घोषित करता है तो यहां पिता-बेटी में जंग देखी जाएगी। यहां तक यदि उसके चाचा देवेश को भी उम्मीदवार बनाया जाता है, तो यह चाचा-भतीजी के बीच लड़ाई होगी।

बाप-बेटी में जंग
यूपी चुनाव में एक और राजनीतिक घर में दीवार खींची हुई है। यह राजनीतिक घर है स्वामी प्रसाद मौर्य की, जो हाल में यूपी कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार हो चुके हैं। उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य बीजेपी में हैं और बदायूं से सांसद हैं।

सरोजनी नगर सीट पर पति-पत्नी में जंग
लखनऊ की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट पर भी पति-पत्नी में जंग देखी जा रही है। इस सीट के लिए पति-पत्नी दोनों भाजपा में टिकट के लिए दावा कर रहे हैं। पत्नी योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्वाति सिंह है और उनके पति दया शंकर सिंह, भाजपा की राज्य इकाई में उपाध्यक्ष हैं। स्वाति सिंह सरोजिनी नगर से मौजूदा विधायक हैं और दूसरे कार्यकाल के लिए टिकट पाने की इच्छुक हैं।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR
Advertisement