Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, शुरू हुई वोटों की गिनती

Election Results 2023: मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, शुरू हुई वोटों की गिनती

By शिव मौर्या 
Updated Date

Election Results 2023: विधानसभा चुनावों के बाद आज वोटों की गिनती शुरू हो गयी है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज किसकी सरकार बनेगी ये स्पष्ट हो जाएगा। सभी पार्टिंयों की तरफ से अपने अपने दावे किए जा रहे हैं लेकिन दोपहर बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कहां पर किसकी सरकार बन रही है।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

मध्य प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता नरोत्तम मिश्रा ने अपनी जीत का दावा किया है। उनका दावा है कि इस बार भाजपा 125 से 150 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। हालांकि, कांग्रेस के नेता कमलनाथ की तरफ से अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं।

बता दें कि, सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती शुरू होगी। इसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती शुरू होगी। वहीं, मतगणना शुरू होने से पहले नई दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर कांग्रेस समर्थक इक्ट्ठा हो गए हैं। इस दौरान एक समर्थक भगवान हनुमान के रूप में तैयार होकर पहुंचा, जिसका कहना है कि सत्य की जीत होगी।

Advertisement