Elections 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनावों की तारीखों का आज एलान हो गया है। पांच राज्यों में एक साथ चुनावों के एलान के बाद सभी पार्टियों ने अपने अपने दावे शुरू कर दिए हैं। भाजपा-कांग्रेस की तरफ से अपनी अपनी जीत का दावा किया जा रहा है। इस बीच भाजपा अध्यक्ष ने पांचों राज्यों में जीत का दावा किया है।
पढ़ें :- Assembly Election: छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग हुई खत्म, जानिए कितने प्रतिशत लोगों ने किया मतदान
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स (ट्वीट) कर लिखा कि, चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा का स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा: सीएम शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग होगी। चुनाव के एलान के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, चुनाव की तारीख की घोषणा हो चुकी है। मध्यप्रदेश की जनता का प्यार भाजपा को लगातार मिलता रहा है, एक बार फिर विकास की रफ्तार को बनाए रखना है। डबल इंजन की सरकार पर मध्यप्रदेश को भरोसा है। प्रदेश का मतदाता जागरूक है और जानता है कि मध्यप्रदेश को विकास की राह पर कमल का साथ ही ले जा सकता है, तो इस बार की दिवाली कमल वाली।
पांच राज्यों में चुनावों का एलान
कब कहां वोटिंग?
मिजोरम- 7 नवंबर
छत्तीसगढ़- पहला चरण 7 नवंबर और दूसरा चरण 17 नवंबर को
मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
राजस्थान- 23 नवंबर
तेलंगाना- 30 नवंबर
परिणाम- तीन दिसंबर