Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Electric Buses News : सीएम योगी ने लखनऊ व कानपुर नगर को 42 अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की दी सौगात

Electric Buses News : सीएम योगी ने लखनऊ व कानपुर नगर को 42 अत्‍याधुनिक इलेक्ट्रिक बसों की दी सौगात

By संतोष सिंह 
Updated Date

Electric Buses: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार सुबह लखनऊ (Lucknow) और कानपुर नगर (Kanpur city) के लिए 42 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में ई-बसों (E- Buses) की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इनमें से 34 बसें लखनऊ (Lucknow)  के चार रूटों पर दौड़ेंगी।

पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार

प्रदेश सरकार की इस सुविधा से करीब 15 हजार से अधिक यात्रियों को राहत मिलेगी। वहीं कुल आठ बसें कानपुर नगर (Kanpur city) में संचालित होंगी। इन बसों के संचालन से लोगों को वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से राहत मिलेगी।

राजधानी को मिली बड़ी राहत

इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses) के संचालन के दौरान सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश के दो बड़े महानगरों लखनऊ (Lucknow)  और कानपुर नगर (Kanpur city) में लोगों को 42 इलेक्ट्रिक बसों (Electric Buses)  की सौगात दी गई है। इस मौके पर उन्होंने दोनों नगर निकायों की जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि ये बसें वायु एवं ध्वनि प्रदूषण मुक्त हैं, सभी लोग इसका लाभ लें।

जानकारी के अनुसार, इन नई बसों में गुरुवार यानी आज से यात्री सफर कर सकेंगे। बता दें कि पहले इन बसों को विराजखंड बस स्टैंड से पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर चलाया जाना था, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह नई बसों को लखनऊ से नैमिष के रूट से जोड़ा गया है। पहले राजधानी के 22 मार्गों पर करीब 105 ई-बसें चल रही थीं। इनमें रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। प्रदेश सरकार ने दैनिक यात्रियों की सुविधा के लिए बेड़े में 34 और ई-बसें शामिल कर दी हैं जिससे उन्हें बड़ी सहायता मिलेगी। इन सभी बसों के शुरू होने से लखनऊ व कानपुर निवासियों को आवागमन में आसानी होगी।

पढ़ें :- वीर सावरकर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल उड़ानें शुरू, कुआलालंपुर से एयर एशिया की फ्लाइट की लैंडिंग
Advertisement