Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Car: मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सस्ती बैटरी पर कर रही काम, जानिए कब से मिलेगी सस्ती गाड़ियां

Electric Car: मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सस्ती बैटरी पर कर रही काम, जानिए कब से मिलेगी सस्ती गाड़ियां

By शिव मौर्या 
Updated Date

Electric Car: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक कार की डिमांड बढ़ती जा रही है। सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बनाने पर जोर दे रही हैं। मारूति सुजुकी की ओर से भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर काम किया जा रहा है। इस बीच बड़ी जानकारी सामने आयी है।

पढ़ें :- Large family SUV : बड़ी फैमिली के लिए बेस्ट है ये एसयूवी , जानें कीमत और सेफ्टी

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी के अधिकारी शंशाक श्रीवास्तव की ओर से ईवी की कीमत और बैटरी को लेकर अहम जानकारी दी गयी है। उन्होंने कहा कि देश में किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के दाम काफी ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बैटरी की कीमत ज्यादा होने के कारण अगर एक सामान्य कार की कीमत 100 है तो ईवी की कीमत 160 है।

यानि कि ईवी अभी सामान्य कारों के मुकाबले काफी महंगी हैं। मारुति की ओर से महंगी बैटरी को कम दाम में लाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कहा कि, इलेक्ट्रिक वाहन मुख्यधारा बनेंगे लेकिन कब तक बनेंगे यह अभी नहीं कहा जा सकता है।

इसके अलावा, हमारे पास 2030 तक अलग-अलग सेगमेंट में छह ईवी होंगे। हमारा अनुमान है कि यह बाजार जो आज एक प्रतिशत है, 2024-25 में लगभग तीन प्रतिशत हो जाएगा, और 2030 में लगभग 17% हो जाएगा। 2030 तक छह मिलियन कारों में से एक मिलियन ईवी होंगे।

पढ़ें :- Hero Splendor Plus: महंगी हुई हीरो स्प्लेंडर प्लस , जानें कितनी बढ़ी कीमत  
Advertisement