Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Electric Scooter Charging : इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के दौरान रखें ये सावधानी, न करें ये गलती

Electric Scooter Charging : इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्जिंग के दौरान रखें ये सावधानी, न करें ये गलती

By अनूप कुमार 
Updated Date

Electric Scooter Charging :  इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों के बीच में अपनी जगह बनाने में तेजी से सफलता मिल रही है। बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनियो में होड़ दिख रही है।  इलेक्ट्रिक स्कूटर में जहां खूबियां ही खूबियां मिल रही है वहीं कुछ कमियों से इस पर प्रश्नचिन्ह भी लग जाता है। कभी कभी इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का मामला सुनाई देता है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की सेफ्टी (safety of electric scooters) के लिए नए नियमों के लागू होने के बाद भी कुछ मामले सामने आए है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का यह मामला यूपी के गाजियाबाद का है जहां देर रात चार्जिंग में लगे एक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में आग (electric scooter battery fire) लग गई और देखते ही देखते आग के वजह से पूरी स्कूटर जलकर खाक हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने  की खबर नहीं है। नए नियमों के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के मामले चिंताजनक हैं और ई-वाहनों की सुरक्षा और भरोसे पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके मेंटेनेंस से लेकर चार्जिंग तक (Electric Scooter Maintenance Charging) में आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होगा।

1.इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को ओवरचार्ज न करें। फुल चार्ज होने पर पॉवर सोर्स से प्लग को डिस्कनेक्ट कर दें।
2.स्कूटर को चलाने के तुरंत बाद बैटरी को चार्ज न करें। उस समय बैटरी गर्म होती है। बैटरी को 30-45 मिनट बाद ही चार्ज पर लगाएं।
3.घर के इलेक्ट्रिक कनेक्शन, स्विच बोर्ड और वायरिंग को ठीक रखें ताकि शार्ट सर्किट न हो।
4.ध्यान रहे कि इलेक्ट्रिक स्कूटर को जहां चार्ज पर लगाते हैं वहां नमी न हो।
5.बैटरी का चार्जिंग लेवल मिनिमम 20 प्रतिशत और मैक्सिमम 80 प्रतिशत तक ही रखें।

Advertisement