नई दिल्ली। Twitter की कमान संभालने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) लगातार बड़े बदलाव कर रहे हैं। बीते कई दिनों से लगातार ट्विटर में उलटफेर देखने को मिल रही है। अब एक रिपोर्ट सामने आ रही है कि एलन मस्क (Elon Musk) सभी ट्विटर यूजर्स से पैसे ले सकते हैं। प्लैटफॉर्मर ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मस्क ट्विटर के सभी यूजर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO: महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पत्रकार ने कहा- इतनी सुंदर होने के बावजूद क्यों चुना संन्यास का जीवन?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो हाल में हुई एक मीटिंग में भी इसको लेकर चर्चा हुई थी। साथ ही कंपनी महीने में कुछ दिनों के लिए यूजर्स को फ्री ट्विटर ऑफर करेगी। इसके बाद यूजर्स को ट्विटर इस्तेमाल करने के लिए तय किया गया सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।
हालांकि, इसको आने में कुछ हफ्ते का समय जरूर लग सकता है। अभी की बात करें तो कंपनी के इंजीनियर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के ग्लोबल रोलआउट पर काम कर रहे हैं। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी यूजर्स के सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने की शुरुआत होने में अभी कुछ हफ्तों या महीनों का वक्त लग सकता है।