नई दिल्ली। Elon Musk नए-नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए मशहूर हैं। उनके नए एक्सपेरिमेंट की लिस्ट में इंसानों को रोबोट बनाने का प्रोजेक्ट शामिल हो गया है। बता दें कि एलन मस्क की कंपनी Neuralink इंसानों के दिमाग में छोटा कंप्यूटर फिट करने जा रही है। इस कंपनी के को-फाउंडर Elon Musk ने बताया कि इंसानों को चलता-फिरता रोबोट बनाने के प्रोजेक्ट पर पिछले चार सालों से काम किया जा रहा है।
पढ़ें :- राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली जमानत, वीडी सावरकर के पोते ने किया है केस
Elon Musk की कंपनी की तरफ से अगले 6 माह में इंसानों के दिमाग में छोटा कंप्यूटर फिट करके उनका ट्रायल शुरु कर दिया जाएगा। Neuralink की तरफ से एक शो कनेक्ट होस्ट करके उसके बारे में जानकारी दी गई है कि आखिर कैसे इस टेक्नोलॉजी का इंसानी दिमाग में कैसे इस्तेमाल किया गया?
जानें क्या है Neuralink?
इस इवेंट में मस्क ने कहा कि कंप्यूटर चिप को इंसानों कि दिमाग या फिर पेट में फिट किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इसे दिमाग और पेट से आसानी से रिप्लेस किया जा सकेगा। इसमें करीब 15 मिनट लगेंगे। बता दें कि इस चिप को चार्ज करना होगा। इसमें वायरस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।