Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Emergency Alert Message : एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन्स पर फिर आया इमरजेंसी मैसेज, तो क्या आने वाला है भूकंप? जानें सच्चाई

Emergency Alert Message : एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन्स पर फिर आया इमरजेंसी मैसेज, तो क्या आने वाला है भूकंप? जानें सच्चाई

By संतोष सिंह 
Updated Date

Emergency Alert Message : मंगलवार को आज फिर से एंड्रॉइड और iOS स्मार्टफोन्स में इमरजेंसी मैसेज आ रहा है। पिछली बार इसका टाइटल था Emergency Alert: Severe , लेकिन इस बार इसका नाम है Emergency Alert: Extreme। इस मैसेज को देखकर लोगों के मन में कई सवाल हैं कि आखिर यह क्यों आया है? क्या कोई आपदा आने वाली है या फिर कुछ और हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है। चलिए बताते हैं इस मैसेज के पीछे की पूरी सच्चाई।

पढ़ें :- Benefits of eating porridge: ब्रेकफास्ट में डेली दलिया खाने मांसपेशियों का निर्माण और पेट के लिए भी होती है फायदेमंद

जानें क्या है इस मैसेज की पूरी सच्चाई?

मैसेज जानने से पहले बता दें कि यह मैसेज एक बार नहीं, बल्कि 4 से 5 बार आया है। इस मैसेज में लिखा है कि यह एक सैंपल टेस्टिंग मैसेज है जिसे दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम द्वारा भेजा गया है। इस मैसेज को इग्नोर करें क्योंकि इस यूजर की तरफ से किसी भी तरह की कार्रवाई की जरूरत नहीं है। इसे केवल सिस्टम को चेक करने के लिए भेजा जा रहा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सिक्योरिटी बढ़ाना और इमरजेंसी स्थिति के दौरान अलर्ट प्रदान करना है। बता दें कि सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग इमरजेंसी अलर्ट उपलब्ध कराने के लिए किया जाता है। इसमें अचानक बाढ़ आने, भूकंप आने जैसी विपदाओं का पहले ही पता चल जाता है।

भूकंप के दिन पहले नहीं आया था अलर्ट

आपको पता ही होगा कि कुछ दिन पहले भूकंप आया था जिसका केंद्र नेपाल था। लेकिन उस भूकंप के पहले किसी भी तरह का अलर्ट साझा नहीं किया गया था। ऐसे में एक बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या सेल ब्रॉडकास्ट सर्विस समय पर काम नहीं कर रही है या फिर समय से काफी पहले अलर्ट दे रही है।

पढ़ें :- Rohit Sharma Last Match for MI: आज मुंबई की जर्सी में आखिरी बार दिखेंगे हिटमैन! लखनऊ के खिलाफ खेलना चाहेंगे यादगार पारी
Advertisement