खरगोन। एमपी सीएम ने प्रदेश के युवाओं के लिये समय—समय पर रोजगार मेला आयोजित करता रहता है युवाओं के रोजगार को बढ़वा देने के लिये मध्य प्रदेश के खरगोन में प्रशासन ने आज मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई उमरखली रोड़, खरगोन में युवा रोजगार मेला का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन में निजी कम्पनिय युवाओं की भर्ती की करेगा। वहीं रोजगार मेला में स्वरोजगार के लिए ऋण प्रदाता शासकीय विभागों से भी युवाओं को स्वरोजागर संबंधी जानकारी प्रदान की जाएगी।अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि इस मेले में 8वीं से स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई उत्तीर्ण युवक जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष हो, वह अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा अपने पासपोर्ट साइज के दो फोटो लेकर मेला में उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं।