नई दिल्ली। हिमांशु भाऊ गैंग (Himanshu Bhau Gang) का कुख्यात गैंगस्टर अजय सिंगरोहा (Notorious Gangster Ajay Singroha) गुरुवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। गुरुवार को स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग का एक शूटर अजय सिंगरोहा (Ajay Singroha) निवासी गांव रिटोली, जिला रोहतक (District Rohtak) , बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द में आएगा। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक ट्रैप लगाया। पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग करना शुरू कर दी है। जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
पढ़ें :- लखनऊ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को अगवा करने वाले बदमाश लियाकत अली गोली लगने से घायल
शूटर अजय 06 मई 2024 को थाना तिलकनगर (Police Station Tilaknagar) , दिल्ली के एक सनसनीखेज हत्या के प्रयास और 10 मार्च 2024 को मुरथल के गुलशन ढाबे (Gulshan Dhaba) पर दिनदहाड़े हुए सुंदर नामक व्यक्ति के हत्याकांड में वांछित था। जहां मुरथल ढाबे वाली बर्बर घटना में अपराधी अजय द्वारा मृतक गुलशन को गाड़ी से खींच कर निकालते हुए, फिर दौड़ा-दौड़ा कर गोलियों से भूनते हुए घटनाक्रम सीसीटीवी (CCTV)में कैद हुआ था। वहीं तिलकनगर (Tilaknagar)वाली घटना में सरेशाम, भीड़भाड़ के बीच, राष्ट्रीय राजधानी के एक उच्चवर्गीय इलाके में अपराधी द्वारा एक शोरूम के बाहर फिरौती के लिए की गई अंधाधुंध फायरिंग ने उस इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया गया था।
स्पेशल सेल को मिली सूचना के आधार पर कुख्यात आरोपी को पकड़ने के लिए एक ट्रैप लगाया गया। रात के करीब 11.30 बजे आरोपी को एक हौंडा सिटी गाड़ी में देखा गया। पुलिस पार्टी द्वारा उसे रुकने व आत्मसमर्पण के लिए कहा गया। इस पर अभियुक्त ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस और अभियुक्त की आपस में मुठभेड़ हो गई।
इस मुठभेड़ में अभियुक्त अजय गोली को पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां लगी और वो घायल हो गया। त्वरित रूप से उसे पीसीआर वाहन (PCR Vehicle) द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराधी के पास से दो पिस्टल और कारतूसों की बरामदगी हुई है। आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।