Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Encounter: एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में हुए ढेर

Encounter: एटीएम कैश वैन के गार्ड की हत्या करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में हुए ढेर

By शिव मौर्या 
Updated Date

जौनपुर। Encounter:  जौनपुर पुलिस (Jaunpur Police) ने एजीएस कंपनी (AGS Company) के कैश वैन के गार्ड (cash van guard) की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। वारदात के 14 घंटे बाद भी पुलिस ने बदमाशों को एनकाउंटर (encounter) कर दिया। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी (Ajay Sawhney) ने बताया कि मंगलवार तड़के पांच बजे सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बहरा पीली नदी के समीप हाईवे और रेलवे क्रासिंग के बीच बदमाशों को घेर लिया गया था।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

ये देख उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक इंस्पेक्टर की जैकेट को छूती हुई गोली निकल गई और सिपाही जख्मी हो गया। वहीं, इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू की। इसमें दोनों बदमाश मुठभेड़ में ढेर हो गए।

बदमाशों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान अभिषेक गौतम निवासी सरोखनपुर थाना बदलापुर और दूसरे ने नितिन मौर्य निवासी सिरकिना थाना सिंगरामऊ के रूप में हुई है। बता दें ​कि, सोमवार दोपहर तीन बजे बक्शा थाना क्षेत्र के घनियामऊ बाजार में एजीएस कंपनी की कैश वैन इंडिया वन एटीएम में पैसे डालने पहुंची थी। एटीएम बूथ के बाहर कैश वैन खड़ी थी।

वैन में दो गार्ड, दो कैशियर और एक चालक सवार थे। कर्मचारी बैग लेकर जैसे ही एटीएम बूथ में घुसे थे, वैसे ही पीछे से पहुंचे एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल निकालकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से बाजार में सनसनी फैल गई थी। वहीं, बदमाशों की गोली लगने से गार्ड रामअवध चौबे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
Advertisement