England Playing XI for 3rd Test: इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक बड़ा बदलाव तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के रूप में देखने को मिला है। आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में जगह मिली है। हालांकि, गस एटकिंसन को टीम में जगह नहीं मिल पायी है। यह भारत के लिए एक राहत भरी खराब है।
पढ़ें :- Video-गोंडा मेडिकल कॉलेज का नजारा देख चौंकिए मत, ये वॉर्ड इंसानों का है, चूहों का नहीं
दरअसल, इंग्लैंड की स्क्वाड में गस एटकिंसन को शामिल किया गया था, जिन्होंने लॉर्ड्स में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। एटकिंसन ने 2024 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने वेस्टइंडीज के 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। यह टेस्ट डेब्यू में किसी भी गेंदबाज का चौथा बेस्ट प्रदर्शन था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 7 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उन्होंने शतक भी जड़ा था। दो टेस्ट में लॉर्ड्स पर उनके नाम 10.94 की औसत से 19 विकेट हैं।
हालांकि, इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मौका नहीं दिया। लेकिन, जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं और यह उनका 14वां टेस्ट मैच होगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार, 10 जुलाई से खेला जाना है।
इंग्लैंड पुरुष टेस्ट एकादश:
ज़ैक क्रॉली
पढ़ें :- Makar Sankranti 2026 : बनारस में सपा कार्यकर्ताओं ने रविदास घाट पर उड़ाई पीडीए पतंग, बोले- 2027 में बदलेगी सत्ता
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रुक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्राइडन कार्से
जोफ़्रा आर्चर
शोएब बशीर