England Playing XI for 3rd Test: इंग्लैंड पुरुष टीम के चयन पैनल ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है। जिसमें एक बड़ा बदलाव तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के रूप में देखने को मिला है। आर्चर को जोश टंग की जगह टीम में जगह मिली है। हालांकि, गस एटकिंसन को टीम में जगह नहीं मिल पायी है। यह भारत के लिए एक राहत भरी खराब है।
पढ़ें :- खूबसूरत टेनिस खिलाड़ी और मॉडल के साथ नजर आए युवराज सिंह, फैंस बोले- लगता है मायके गई हैं भाभी
दरअसल, इंग्लैंड की स्क्वाड में गस एटकिंसन को शामिल किया गया था, जिन्होंने लॉर्ड्स में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। एटकिंसन ने 2024 में लॉर्ड्स के मैदान पर ही टेस्ट डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने वेस्टइंडीज के 12 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। यह टेस्ट डेब्यू में किसी भी गेंदबाज का चौथा बेस्ट प्रदर्शन था। उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ इसी मैदान पर 7 विकेट अपने नाम किए थे। साथ ही उन्होंने शतक भी जड़ा था। दो टेस्ट में लॉर्ड्स पर उनके नाम 10.94 की औसत से 19 विकेट हैं।
हालांकि, इंग्लैंड के चयनकर्ताओं ने गस एटकिंसन को लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मौका नहीं दिया। लेकिन, जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज फरवरी 2021 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं और यह उनका 14वां टेस्ट मैच होगा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार, 10 जुलाई से खेला जाना है।
इंग्लैंड पुरुष टेस्ट एकादश:
ज़ैक क्रॉली
पढ़ें :- CM नीतीश के बेटे निशांत संभालेंगे JDU की कमान! पार्टी कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रुक
बेन स्टोक्स (कप्तान)
पढ़ें :- मोदी जी ने कहा था कि 'हवाई चप्पल' पहनने वाला हवाई जहाज में करेगा सफर, लेकिन अब तो जूते पहनने वाले भी नहीं कर पा रहे हैं अफोर्ड : अखिलेश यादव
जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)
क्रिस वोक्स
ब्राइडन कार्से
जोफ़्रा आर्चर
शोएब बशीर