EPFO Recruitment : 12वीं पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी करने में लग जाते हैं। ऐसे उम्मीदवारों के लिए खुशी की खबर सामने आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) सामाजिक सुरक्षा सहायक (एसएसए) और स्टेनोग्राफर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।
पढ़ें :- UPPSC PCS Pre exam 2024 Date :लोकसेवा आयोग ने पीसीएस परीक्षा की नई तारीख घोषित, एक ही दिन होगा एग्जाम
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 26 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा। आलेदन की शुरुआत हो गई है। बता दें कि आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। आवेदन से पहले उम्मीदवार पदों से संबंधित जानकारी व योग्यता संबंधित जानकारी ले लें।
स्टेनोग्राफ पदों पर आवेगदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। इसी के साथ ही डिक्टेशन में 80 शब्द प्रति मिनट की दर से 10 मिनट, ट्रांसक्रिप्शन – 50 मिनट (अंग्रेजी) / 65 मिनट (हिंदी) टाइप करना आना चाहिए। इन पदों पर स्टेनोग्राफी आनी आवश्यक है।
सामाजिक सुरक्षा सहायक (एसएसए) के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति होनी चाहिए।
स्टेनोग्राफर के पद पर 185 भर्ती निकली है। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा सहायक (एसएसए) के पद पर 2674 भर्ती निकली है। पदों से संबंधित जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
पढ़ें :- UP Jobs Scam : यूपी विधानसभा और विधान परिषद में 186 प्रशासनिक पदों पर हर 5 में से 1 नियुक्ति VVIP या नेता के रिश्तेदार की, HC ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’
उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन फॉर्म बिना आवेदन फीस भरे पूरा नहीं माना जाएगा। आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 700 रुपये देने होंगे, वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूबीडी / महिला उम्मीदवारों / भूतपूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं। फीस का भुगतान ऑनलाइन ही होगा।