नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) भवनीपुर सीट (Bhawanipur seat) पर हुए उपचुनाव को 58,832 वोटों से चुनाव जीत लिया है। इस पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ने कहा कि शालीनता से हार स्वीकार करती हूं और ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भवानीपुर सीट (Bhawanipur seat) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कैसे जीती यह सबने देखा है। प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि मैं कोर्ट नहीं जा रही हूं, लेकिन वे लोग कह रहे थे कि ममता 1 लाख वोट से जीतेंगी, लेकिन उन्हें लगभग 50 हजार वोट मिला है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
भवानीपुर बीजेपी प्रत्याशी प्रियंका टिबरेवाल ने कहा कि मैं इस खेल का ‘मैन ऑफ द मैच’ हूं क्योंकि मैंने ममता बनर्जी के गढ़ में चुनाव लड़ा और 25,000 से ज्यादा वोट हासिल किए। कड़ी मेहनत जारी रखूंगी।