Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Exit poll 2022 : जयंत चौधरी ने एग्जिट पोल के अनुमानों को नकारा, किया ये बड़ा दावा

Exit poll 2022 : जयंत चौधरी ने एग्जिट पोल के अनुमानों को नकारा, किया ये बड़ा दावा

By संतोष सिंह 
Updated Date

Exit poll 2022 : राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के सोमवार को जारी एग्जिट पोल (Exit poll )के अनुमानों को एक सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल से अलग होंगे। इतना ही नहीं, जयंत ने दावा किया कि यूपी में सपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

पढ़ें :- Khel Ratna award : अनदेखी पर भड़के मनु भाकर के पिता, बोले-अगर पुरस्कारों के लिए भीख मांगनी पड़े तो एक ओलंपिक में 2 पदक का क्या मतलब?

एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत के सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि नतीजे एग्जिट पोल से अलग आएंगे। सपा गठबंधन यूपी में सरकार बनाएगा। यूपी में भय का माहौल है। इसका असर यूपी में एग्जिट पोल के वक्त वोटरों से उनकी पसंद पूछे जाने पर भी हो सकता है। यहां तक कि डर की वजह से जिन्होंने हमें वोट दिया है, वे कह रहे हैं कि हमने बीजेपी को वोट किया है।

जयंत चौधरी ने कहा कि जब तक ईवीएम (EVM) नहीं खुलती, तब तक कोई नतीजे नहीं जानता। एग्जिट पोल सिर्फ एक प्रक्रिया है। हमने किसी एग्जिट पोल करने वाले को बूथ पर नहीं देखा। नहीं पता इनका डेटा कहां से आता है। यह किसी एक का नजरिया है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। यह सिर्फ मानसिक तनाव बढ़ाने का तरीका है।

Advertisement