नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) के मजार ए शरीफ (Mazar-e-Sharif) में गुरुवार को बड़ा धमाका (Big Explosion) हुआ है। इस धमाके में 5 लोगों की मौत व 65 जख्मी होने की खबर है। एक स्थानीय तालिबान कमांडर ने बताया कि उत्तरी अफगान शहर (Northern Afghan City) मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) में मस्जिद में विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है।
पढ़ें :- BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह
अबू अली सिना-ए-बल्खी जिला अस्पताल (Abu Ali Sina-e-Balkhi District Hospital) के प्रमुख गुसुद्दीन अनवारी (Gusuddin Anwari) के मुताबिक मजार-ए-शरीफ (Mazar-e-Sharif) की मस्जिद में यह विस्फोट हुआ है।