Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. FADA Festive Season Sales Report: फेस्टिव सीज़न में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कई कैटेगरी में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई , 42 दिनों में सेल हुए 38 लाख वाहन

FADA Festive Season Sales Report: फेस्टिव सीज़न में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कई कैटेगरी में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई , 42 दिनों में सेल हुए 38 लाख वाहन

By अनूप कुमार 
Updated Date

FADA Festive Season Sales Report : इस साल का त्योहारी सीज़न भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए काफी यादगार रहने वाला है। ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने इस दौरान शानदार ग्रोथ हासिल की। 42 दिनों के इस फेस्टिव सीजन में 37.93 लाख वाहनों की सेल दर्ज की गई है। द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एंड एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Associations of India) अर्थात फाडा (FADA) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी किया है जिसमें फाडा ने जानकारी दी कि इस बार के 42 दिनों के फेस्टिवल सीजन अवधि में गाड़ियों के रिटेल सेल में करीब 19 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।  पिछले साल के त्योहारी सीज़न सेल से इसकी तुलना करें तो पिछले साल करीब 31.95 लाख व्हीकल का सेल हुआ था। ‘कई कैटेगरी में रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई है।

पढ़ें :- Automobile Industry Festive Season 2023 Sale : फेस्टिव सीजन में कंपनियों ने सेल की 1 मिलियन कारें , कार उद्योग की बिक्री में दिखी वृद्धि

42 दिनों के फेस्टिवल सीजन अवधि को देखा जाए तो इस दौरान टू व्हीलर की सेल 21 फीसदी, थ्री व्हीलर की सेल 41 फीसदी, कमर्शियल व्हीकल की सेल 8 फीसदी और पैसेंजर व्हीकल की सेल 10 फ़ीसदी रही है। वही ट्रैक्टर सेगमेंट के लिए इस बार का फेस्टिवल सीजन कुछ खास नहीं रहा और लास्ट ईयर की तुलना में इस बार सेल में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

 

 

पढ़ें :- Jeep Meridian Price Hike : महंगी हुई जीप मेरिडियन, कंपनी ने कीमत में Price इतना इजाफा
Advertisement