नई दिल्ली। बुधवार से नीट पीजी काउंसलिंग की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (Registration process) शुरू कर दिया गया है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण नीट पीजी काउंसलिंग कि प्रक्रिया स्थगित कर दी है और साथ ही यह भी लिखा है कि जल्द ही नई तिथि का घोषणा किया जाएगा।
पढ़ें :- CSBC Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद बिहार ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
बताया जा रहा है कि काउंसलिग की प्रक्रिया 12 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगी। लेकिन पहले राडंड की पंजीकरण प्रक्रिया 17 जनवरी को समाप्त हो जाएगी। जिसके बाद सीट आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतलब है कि काउंसलिंग प्रक्रिया चार राउंड में संपन्न किया जाएगा। पहला राउंड 12 जनवरी से 28 जनवरी तक दुसरा राउंड 3 फरवरी से 19 फरवरी तक। तीसरा राउंड 22 फरवरी से 6 मार्च तक चलेगा। इन तीनों राउंड्स के अलावा एक ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी होगा।