Bollywood news: लोगों के मसीहा सोनू सूद (Sonu Sood) को बीते दिनी कई मुश्किलों से गुजरना पड़ा। सोनू सूद के घर इनकम टैक्स टीम (income tax team) ने छापेमारी की थी जिसके चलते सोनू सूद को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। सोनू सूद की फैन फॉलोइंग कोरोना काल में डबल हुई है।
पढ़ें :- इंडस्ट्री ने खोया एक और सितारा, फेमस डायरेक्टर ने हारी कैंसर से जंग
आपको बता दें, उनसे मदद पाने वाले लोगों ने अपने-अपने अंदाज में उनका शुक्रिया किया और उनके लिए अपने प्यार काे जाहिर किया है। इन्हीं में से एक फैन सोमिन ने सिम कार्ड पर सोनू सूद (Sonu Sood) का पोट्रेट बना दिया।
सोनू सूद ने शेयर की पोस्ट
इसे सोनू ने सोशल मीडिया (Social media) पर शेयर किया है। साेनू ने इस सिम कार्ड के साथ लिखा है- फ्री 10G नेटवर्क (Free 10G Network)।
Free 10 G network ,
https://t.co/uwUUSMBXLW — sonu sood (@SonuSood) October 7, 2021
पढ़ें :- Surbhi Chandana pic: ऑफ शोल्डर गाउन में सुरभि चंदना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें
सोमिन की पोस्ट पर 4,000 से अधिक लाइक्स और कमेंट्स मिले। जहां कुछ ने लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद (Sonu Sood) की प्रशंसा की, वहीं अन्य ने कलाकार के टेलेंट की प्रशंसा की।
Finally with @SonuSood sir
pic.twitter.com/dZBc97rYQh — somin
(@sominz_artworkz) October 5, 2021
पढ़ें :- 14 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में रखा कदम, 700 करोड़ की है मालिकिन, इनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं फेल
आपको बता दें, सोमिन जबलपुर के रहने वाले हैं। इससे पहले भी वे सोनू सूद की वॉल पेंटिंग बना चुके हैं। जो उन्होंने सोनू के बर्थडे पर शेयर किया था। इस टाइम लेप्स वीडियो के जरिए सोनू को जबलपुर आने का निमंत्रण भी दिया था। सोमिन ने ये सिम कार्ड पेटिंग सोनू को खुद जाकर भेंट की थी।