Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Cheapest Smartwatch: सिर्फ 1299 रुपये में मिल रही टॉप ब्रांड की ये स्मार्टवॉच, जबर्दस्त बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स भी

Cheapest Smartwatch: सिर्फ 1299 रुपये में मिल रही टॉप ब्रांड की ये स्मार्टवॉच, जबर्दस्त बैटरी बैकअप के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स भी

By Abhimanyu 
Updated Date

Fastrack Revoltt FS1: दुनियाभर में स्मार्टवॉच (Smart Watch) की मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है, ग्राहकों के लुभाने के लिए टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ स्मार्टवॉच पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में दुनिया का पुराने और भरोसेमंद ब्रांड Fastrack ने भी स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी जगह बनाई है। जिसकी तरफ से ढेरों प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टवॉच मॉडल्स ऑफर किए जा रहे हैं। वहीं, बड़े डिस्काउंट के साथ Fastrack Revoltt FS1 स्मार्टवॉच को केवल 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

दरअसल, शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Fastrack Smartwatch को बड़े डिस्काउंट में खरीदने का मौका है। वैसे भारतीय मार्केट में Fastrack Revoltt FS1 की कीमत  3,995 रुपये है लेकिन Flipkart पर इसे 67 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 1,299 रुपये में लिस्ट किया गया है। Axis Bank कार्ड से भुगतान की स्थिति में इसपर 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा अलग से मिल रहा है। यह स्मार्टवॉच (Smart Watch) ब्लैक, ब्लू, क्रीम, डीप वाइन, ग्रीन और टील कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

प्रीमियम डिजाइन या एडवांस्ड फीचर्स के मामले में भी यह वॉच किसी से पीछे नहीं है। इसमें 1.83 इंच का UltraVU डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास और 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। यह डिस्प्ले 240×284 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है। एडवांस्ड चिपसेट वाली इस वॉच में SingleSync BT कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है और AI वॉइस असिस्टेंट भी मिलता है। इसमें NitroFast टेक से 7 दिनों तक की बैटरी मिलती है। वहीं, 10 मिनट चार्ज पर वॉच को दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है।

Fastrack Revoltt FS1 में 110+ स्पोर्ट्स मोड्स और 200 से ज्यादा वॉच फेसेज का सपोर्ट मिलता है। हार्ट रेट मॉनीटरिंग (Heart Rate Monitoring) के अलावा इसमें ऑटो स्लीप टैकर, SpO2 मॉनीटर और स्ट्रेस मॉनीटर मिलता है। IP68 रेटिंग वाली वॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशंस (Smart Notifications), क्विक रिप्लाईज (Quick replies) और स्मार्ट कंट्रोल्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement