पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया
काम के बहाने एक 12 साल के बच्चे को कुछ लोग अपने साथ ले गए और उसके साथ जानवरो की तरह काम लेते रहे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था तभी 35 साल बाद वह बच्चा जो अब 47 साल का हो गया एक पुलिस कर्मी की मदद से अपने परिवार के लोगो से मिल पाया,जंहा 35 साल बाद अपनो को देख परिवार के लोगो मे खुशी का ठिकाना ना रहा।यह मामला यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव का है जंहा गांव के रहने वाले स्वयंवर सिंह और उनकी पत्नी शिव दुलारी के तीन लड़के व एक लड़की में चंदा बड़ी लड़की,बाबू बड़ा लड़का,बगानी व जगत है। बगानी 12 वर्ष की उम्र में गांव के कर्नल मान सिंह अपने साथ भोपाल स्थित फार्म हाउस में नौकरी कराने के को ले गए थे। वहीँ से बगानी एक साल बाद गायब हो गया था।जंहा बेटे के गुम होने की सूचना के गम में 20 साल पहले पिता स्वंयर सिंह की मौत हो चुकी है।उसके बाद माँ शिवदुलारी अपने बेटे की राह तक रही थी।जंहा चार दिन पहले गाजीपुर थाने से बागनी को भोपाल में मिलने की सूचना आयी तो परिवार में खुशियां छा गई। वहीँ ग्राम प्रधान की मदद से गुम हुए बगानी अपने परिवार से मिल पाया,बगानी के घर पहुँचते हुए जहाँ परवारीजनों में ख़ुशी की लहार दौड़ गई।
वहीँ गाँव के आसपास के लोगों का गुम हुए बगानी से मिलने के तांता लगा हुआ है। व्यक्ति के घर पहुँचने की सूचना पर स्थानीय भाजपा नेताओं का भी लगातार आना जाना जारी और क्षेत्रीय नेताओं में बगानी के घर पहुंचकर उसका स्वागत भी किया। वहीँ भाजपा नेत्री अपर्णा गौतम के मुताबिक बगानी 35 वर्ष पहले गम हो गया था,जिसके बाद वह आज अपने घरवालों को मिल पाया है,जिसका हमारे द्वारा स्वागत भी किया गया है और इस परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है,जिसके लिए अधिकारियों से बातचीत कर इस परिवार को हर संभव मदद दिलाया जाएगा।
रिपोर्ट:-भीम शंकर