Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. BenQ GV31: बिना बिजली 120 इंच स्क्रीन में मूवी का मजा होगा डबल, Netflix सपोर्ट के साथ मिलेगी जबर्दस्त ऑडियो क्वॉलिटी

BenQ GV31: बिना बिजली 120 इंच स्क्रीन में मूवी का मजा होगा डबल, Netflix सपोर्ट के साथ मिलेगी जबर्दस्त ऑडियो क्वॉलिटी

By Abhimanyu 
Updated Date

BenQ GV31 Projector: BenQ ने एक नया प्रोजेक्टर लॉन्च कर दिया गया है जोकि एक बैटरी पॉवर्ड प्रोजेक्टर है। यानी इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं है। इसके अलावा अगर आप दूर सफर पर जा रहे हैं तो वहां भी आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलने वाला है। दरअसल, इस प्रोजेक्टर को कहीं भी अपनी ट्रैकिंग पर ले जाया जा सकेगा। ऐसे में आइये जानते हैं BenQ GV31 प्रोजेक्टर कई खूबियों के बारे में…

पढ़ें :- Alert : Facebook ने कर लिया एक बड़ा सौदा ,अब ये कंपनी पढ़ेगी आपके मैसेज

BenQ GV31 प्रोजेक्टर फुल एचडी 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है और 4K वीडियो को सपोर्ट करता है। इसमें 135° डिग्री प्रोजेक्शन एंगल मिलता है। इसके अलावा प्रोजेक्टर में एंड्रॉइड टीवी के साथ प्री-इंस्टॉल नेटफ्लिक्स सपोर्ट दिया गया है। ऑडियो फीचर्स की बात करें तो इसमें 16W वॉट 270 डिग्री 2.1 चैनल साउंड के साथ हाई बेस दिया गया है और एक वायरलेस स्पीकर मिलता है। प्रोजेक्टर में सिंगल चार्जिंग में 3 घंटे का बैटरी बैकअप और 6 घंटे म्यूजिक प्लेबैक मिलता है।

यह प्रोजेक्टर किसी भी एंगल पर कंटेंट देखने की सुविधा देता है यानी आप बिस्तर पर लेट कर भी अपनी पसंदीदा मूवी या अन्य कंटेन्ट देख सकते हैं। प्रोजेक्टर ब्लूटूथ स्पीकर के साथ डबल ड्यूटी सपोर्ट के साथ आता है। इसमें यूएसबी-सी पोर्ट डेटा ट्रांसफर, पावर डिलीवरी और डिस्प्लेपोर्ट वैकल्पिक मोड दिया गया है। BenQ GV31 में फास्ट ऑटो फोकस और ऑटोमैटिक वर्टिकल कीस्टोन सुधार की सुविधा है।

Advertisement