Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : मतदान की गोपनीयता भंग करने पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर FIR दर्ज

UP Election 2022 : मतदान की गोपनीयता भंग करने पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर FIR दर्ज

By प्रिया सिंह 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान आज सुबह से जारी है। सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं मतदान के दौरान कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय पर मतदान की गोपनीयता भंग करने के आरोप में स्थानीय प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करने की जानकारी दी है जिसके साथ ही डीएम ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें :- ISRO और SpaceX की साझेदारी कामयाब, भारत की सबसे एडवांस कम्युनिकेशन सैटेलाइट GSAT-N2 लॉन्च

बता दें कि कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट के बूथ संख्या 121 पर मतदाता हो रहा था। मतदान के दौरान कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय ने वोट डालते हुए फोटो खिचाई। जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। मतदान देने के बाद स्थानीय प्रशासन ने गोपनीयता भंग करने के आरोप में मेयर प्रमिला पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

मेयर पांडेय पर मतदान के दौरान ईवीएम में वोट देते हुए अपनी तस्वीर सार्वजनिक करने का आरोप है। तस्वीर में वह एक दल को मतदान करते हुए दिख रही हैं। जिसके बाद वहां के प्रशासन ने उनपर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया। मतदान करते हुये ईवीएम की फ़ोटो खींचना, निर्वाचन नियमों के विरुद्ध है।

Advertisement