नई दिल्ली: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म डायरेक्टर कौशिक गांगुली बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाए गए। डायरेक्टर ने खुद को अपने घर में क्वारंटाइन कर लिया है। गांगुली हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘कबड्डी कबड्डी’ की आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में बोलपुर गए थे और दो दिन पहले ही कोलकाता लौटे थे।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दे, डायरेक्टर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि, ‘वे संक्रमित हो गए हैं और शूटिंग के दौरान सभी एहतियात बरतने के बावजूद मामूली लक्षणों के साथ उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।’
उन्होंने लिखा, ‘अभी घर में क्वारंटाइन में हूं और डॉक्टर राजीब सील मेरी देख रेख कर रहे हैं। पिछले 7 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में रहे हैं उन सबसे आग्रह है कि वे अपनी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच कराएं। मानवता जीतेगी।’
Finally, it caught up with me.
Inspite of taking all precautions while shooting, I’ve tested positive with mild symptoms. Currently in home isolation under Dr. Rajib Sil. Requesting those who came in touch with me in the last 7 days to get themselves tested. Humanity will win. pic.twitter.com/l0RYebUgLU— Kaushik Ganguly (@KGunedited) April 28, 2021
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
कौशिक गांगुली के मित्रों और फैंस ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। कौशिक गांगुली की पोस्ट। डायरेक्टर को बंगाली सिनेमा में प्रशंसित फिल्मों जैसे ‘शबदो’, ‘ज्येष्ठोपुत्रो’, ‘छोटोदर चोबी’, ‘सिनेमावाला’ और ‘बेसरजोन’ के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में अपने पहले हिंदी प्रोजेक्ट ‘मनोहर पांडे’ की शूटिंग पूरी की थी। यह फिल्म बंगाल के उत्तर पर बेस्ड है, जिसमें एक विश्वव्यापी प्लेग के बीच में एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े के विवाहेतर संबंध के बारे में दिखाया गया है।