Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. वित्तमंत्री अमेरिका में जी20 बैठक की करेंगी मेजबानी, आईएमएफ की बैठकों में लेंगी हिस्सा

वित्तमंत्री अमेरिका में जी20 बैठक की करेंगी मेजबानी, आईएमएफ की बैठकों में लेंगी हिस्सा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) जी20 बैठक की मेजबानी और विश्व बैंक समूह (डब्ल्यूबीजी), अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेंगी। मीडिया रिपोर्ट की माने तो वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) की तरफ से शनिवार को बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि, सीतारमण 10-16 अप्रैल के दौरान हफ्ते भर की अमेरिका यात्रा पर रहेंगी।

पढ़ें :- 10, 20, 50 रुपये के नोटों की कमी हो गयी है... RBI को छपायी शुरू करने का दें निर्देश, कांग्रेस सांसद ने वित्तमंत्री को लिखा पत्र

वित्तमंत्री इस दौरान 12-13 अप्रैल को रिजर्व बैंक के गवर्नर के साथ संयुक्त रूप से जी20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नरों की दूसरी बैठक की मेजबानी करेंगी। बता दें कि, इस समय भारत जी20 का अध्यक्ष है। वह जी20 से संबंधित कुछ अन्य बैठकों की भी मेजबानी करेंगी। इसके अलावा वाशिंगटन में वह कुछ द्विपक्षीय बैठकों और निवेश सत्रों के साथ अन्य संबंधित बैठकों में भी शामिल होंगी।

वह विश्व बैंक विकास समिति और आईएमएफ समिति की पूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगी। उनके साथ वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का एक दल भी गया है। वित्तमंत्री यात्रा के दौरान दुनिया भर के अर्थशात्रियों, उद्यमियों, थिंग टैंक और निवेशकों से भी उनकी मुलाकात होगी। वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलेंगी।

Advertisement