Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Raj Kundra Porn Scandal: कुंद्रा कंपनी पर फिर आई नई मुसीबत, 4 producers के खिलाफ FIR

Raj Kundra Porn Scandal: कुंद्रा कंपनी पर फिर आई नई मुसीबत, 4 producers के खिलाफ FIR

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: अश्लील फिल्म के मास्टरमाइंड राज कुंद्रा (Raj Kundra) केस में रोज नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहें है। दरअसल बीते दिन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (judicial custody) में भेज दिया गया है। वहीं अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कंपनी के ख‍िलाफ एक नया केस दर्ज किया गया है,

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

लेकिन इस केस में राज का नाम नहीं शामिल है। यह FIR राज कुंद्रा की कंपनी हॉटशॉट ऐप (hot hot app) और गहना वश‍िष्ठ (gahana Vasistha) के ख‍िलाफ दर्ज की गई है।  इसमें चार प्रोड्यूसर्स के नाम भी शामिल हैं। आपको बता दें, ये केस एक मॉडल ने दर्ज कराया है। जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्हे एडल्ट कंटेन्ट पर काम करने के लिए मजबूर किया गया है।

वहीं क्राइम ब्रांच सेल को अपना स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि मुझे बड़ी बजट की फिल्म का वादा कर एडल्ट कंटेंट वाली फिल्म में काम करवाया गया था। वहीं पूरे मामले को सुन क्राइम ब्रांच ने मॉडल को FIR दर्ज करने को कहा। दरअसल, यह घटना मालवानी क्षेत्र की है इसल‍िए केस भी मालवानी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

 

पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
Advertisement