नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गयी है। आरएसएस के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर ये कार्रवाई की गयी है। ये मुकदमा स्थानीय वकील संतोष दुबे (Santosh Dubey) की शिकायत पर दर्ज कराया गया है।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी
दरअसल, जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने आरएसएस (RSS) की तुलना तालिबान से की थी, जिसके बाद से इनका विरोध हुआ था। साथ ही इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। बता दें कि, सार्वजनिक मंचों से लेकर सोशल मीडिया तक जावेद अख्तर काफी सक्रिय रहते हैं।
साथ ही अपने बयान को लेकर वो सुर्खियों में रहते हैं। इस बार उनका बयान उनके लिए गले की फांस बन गया है। आरएसएस की तुलना तालिबान से करने के मामले में मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।