Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Fire In Passenger Train : सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में धमाके से 3 कोच जले, मची अफरा-तफरी

Fire In Passenger Train : सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में धमाके से 3 कोच जले, मची अफरा-तफरी

By संतोष सिंह 
Updated Date

Fire In Passenger Train News: मेरठ जिले (Meerut District) में शनिवार सुबह दौराला स्टेशन (Daurala Station)पर सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन (Saharanpur-Delhi passenger train) के 3कोच में भीषण आग लग गई। जैसे ही धमाके के साथ कोच से धुआं उठना शुरू हुआ यात्री कोच से बाहर आने लगे। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने से कोच में आग लगी है। अधिकारियों ने बताया कि गनीमत यह रही कि ट्रेन दौराला स्टेशन (Daurala Station) पर खड़ी थी।

पढ़ें :- उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा, बोले- INDIA गठबंधन ने तय कर लिया है पीएम कैंडिडेट का नाम

जिला मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5:30 बजे सहारनपुर से चली पैसेंजर ट्रेन सुबह 7:10 बजे दौराला स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन में सवार यात्रियों की मानें तो सहारनपुर से दिल्ली के लिए ट्रेन रवाना होने के बाद देवबंद के समीप ट्रेन के कोच में आवाज आनी शुरू हो गई थी। सकौती के पास ट्रेन के कोच में धुआं उठने लगा था। यात्रियों का कहना है कि उन्होंने ट्रेन के चालक से संपर्क करने की कोशिश की और शोर मचाया। मटौर और दौराला के बीच ट्रेन के कोच ने आग पकड़ ली। इसके बाद करीब एक किलोमीटर बाद दौराला स्टेशन पर ट्रेन रोक दी गई।

ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू

सभी यात्रियों को सकुशल कोच से उतार लिया गया है । यात्रियों और स्टेशन के कर्मचारियों ने कोच और इंजन को अलग किया। फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर  दोनों कोच और इंजन की आग पर किसी तरह काबू पाया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ये ट्रेन सहारनपुर से आ रही थी, ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को अलग किया गया। इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए।

बताया जा रहा है कि सकौती स्टेशन पहुंचने पर एक बोगी से बदबू आने लगी और धुआं उठने लगा जिसके बाद ट्रेन को मेरठ के दौराला स्टेशन पर रोक दिया गया। इतनी देर में आग ने तीन बोगियों को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि तब तक ट्रेन की सभी बोगियों से यात्री उतर चुके थे। ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए पहले ट्रेन की इलेक्ट्रिक लाइन काट दी फिर आग बुझाने की कोशिश की। इसके बाद ट्रेन में आग लगी बोगियों को काटकर कुछ लोगों के साथ धक्का लगाते हुए अलग कर दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

पढ़ें :- High Speed Expressway : इन हाई स्पीड एक्सप्रेस वे से यात्रा करने पर समय-पैसे की होगी बचत , सफर का मजा दोगुना हो जाएगा
Advertisement