Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अवध असम एक्सप्रेस में पटाखों से धमाका, दहशत में मची भगदड़

अवध असम एक्सप्रेस में पटाखों से धमाका, दहशत में मची भगदड़

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

image source google

उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लालगढ़ से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली 15910 अवध असम एक्सप्रेस के कोच नंबर एस 2 में सोमवार दोपहर तेज धमाका हुआ जिससे भगदड़ मच गई। फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

पढ़ें :- पुलिसिया उत्पीड़न से प्रदेश का हर गरीब परेशान हो चुका है...मुरादाबाद की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोगी में रखी एक बोरी में पटाखे रखे थे। उसी में धमाका हो गया। जिससे बोरी में आग लग गई। यात्रियों ने बोरी को तुरंत ट्रेन से बाहर फेंक दिया। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अवध असम एक्सप्रेस सोमवार को दोपहर करीब 12:50 पर बरेली पहुंची थी। जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर रुकी वैसे ही कोच नंबर एस दो में तेज धमाका हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। धुआं निकलता देख लोगों के होश उड़ गए और ट्रेन से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे। मौके पर तुरंत जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गई। ट्रेन में आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई।

जीआरपी ने बोगी के अंदर जाकर जांच की तो पता चला कि ट्रेन में अज्ञात युवक अवैध तरीके से बोरी में पटाखे लेकर जा रहा था। घटना होते ही युवक ट्रेन की आपातकालीन खिड़की से कूदकर भाग गया। जीआरपी उसकी तलाश में जुटी है। उधर, घटना के बाद ट्रेन को करीब 45 मिनट रोका गया। सभी कोचों में जांच करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अवध असम एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर तुरंत दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया। जांच में पता चला कि एस 2 बोगी में एक बोरी में पटाखे रखे हुए थे। संभवत: किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट बोरी पर डाल दी, जिससे पटाखों ने आग पकड़ ली। बोरी को तुरंत बोगी से बाहर फेंक दिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पढ़ें :- Viral Video: कानपुर में मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम फैन की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने कही ये बात
Advertisement