Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

पहले चरण की वोटिंग आज: शाम 6 बजे तक होगा मतदान, 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीेएम में हो जायेगी कैद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कुछ देर बाद मतदान शुरू हो जायेगा। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए मतदाता वोट डालेंगे और 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में आज कैद हो जाएगी। पहले चरण की वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने विशेष तैयारियां की है। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप सुविधा दी जाएगी। वहीं, 50 प्रतिशत से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।

पढ़ें :- 'अब भाजपा भी जाने वाली है...,' बांदा में बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा दावा

मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा। हालांकि, चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान बंद होने का समय संसदीय क्षेत्र के अनुसार अलग हो सकता है। लोकसभा सीटों के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की कुल 92 विधानसभा सीटों के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

पहले चरण के चुनाव में कुल 1625 उम्मीदवार हैं। इनमें 1491 पुरुष उम्मीदवार और 134 महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 41 हेलीकॉप्टर, 84 विशेष ट्रेनें और लगभग 1 लाख वाहन काम पर लगाए गए हैं।

Advertisement