Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. First Sikh court in Britain : ब्रिटेन में पहली सिख कोर्ट का शुभारंभ , घरेलू हिंसा समेत इन मामलों पर होगी सुनवाई

First Sikh court in Britain : ब्रिटेन में पहली सिख कोर्ट का शुभारंभ , घरेलू हिंसा समेत इन मामलों पर होगी सुनवाई

By अनूप कुमार 
Updated Date

First Sikh court in Britain :  ब्रिटेन में पारिवारिक और नागरिक विवादों में फंसे सिख समुदाय के लोगों लिए एक सुखद खबर है। ब्रिटेन में सिख समुदाय के वकीलों ने पारिवारिक और नागरिक विवादों में फंसे समुदाय के लोगों के लिए विवाद समाधान मंच के रूप में एक नई अदालत स्थापित की है। खबरों के अनुसार, पिछले सप्ताहांत लंदन के लिंकन इन के ओल्ड हॉल में धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ एक समारोह में सिख अदालत की शुरुआत की गई थी।

पढ़ें :- Man-Yi in Typhoon Philippines : फिलीपींस में मान-यी तूफ़ान की दस्तक, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

लंदन के 33 वर्षीय वकील बलदीप सिंह ने अखबार को बताया कि यह एक धार्मिक न्यायाधिकरण नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य सिख सिद्धांतों के अनुरूप संघर्ष और विवादों से निपटने के दौरान जरूरत के समय सिख परिवारों की सहायता करना है।

Advertisement