Fitkari Ke miraculous Totke : रोजाना काम आने वाली फिटकरी सेहत और रिश्ते दोनों को सुधार सती है। आम तौर पर फिटकरी का उपयोग जल शोधन लिए भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में इसके चमत्कारी उपयोग के बारे में बताया गया है। फिटकरी के रसायन नकारात्मक ऊर्जा को काट कर सकारात्मक उर्जा फैलाने फैलाते है।
जीवन आ रही दिक्कतों के उपाय में के रूप में फिटकरी के टोटके चमत्कारी रूप से काम करते है। आईये जानते है फिटकरी के कुछ आसान उपाय के बारे में।
पढ़ें :- Astro Tips For Money : रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है
1.शुक्रवार के दिन महिलाएं अपने बाएं हाथ में और पुरुष अपने दाएं हाथ में लाल रंग के कपड़े में फिटकरी को बांध लें। इस उपाय को से आपके अंदर अगर अपने पार्टनर को लेकर कोई भी गंदे भाव होते हैं, तो वह दूर हो जाएंगे।
2.अपने बेड के पास आपको एक कटोरी के में फिटकरी के कुछ टुकड़े डाल कर रखने चाहिए। हर 15 दिन में इसे बदल लेना चाहिए। ऐसा करने से कमरे के अंदर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है।
3.अगर आप पसीने से आने वाली दुर्गंध से परेशान रहते हैं, तो आप फिटकरी को डियोड्रेंट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
5.अगर आपकी पार्टनर से बहुत अधिक लड़ाई होने लगी है, तो आपको फिटकरी के पानी से रोज स्नान करना चाहिए।