लखनऊ। आईएसआई जासूसों (ISI Spies) को फंडिंग करने वाले राजधानी के राजाजीपुरम इलाके के निवासी वसीउल्लाह (Wasiullah) की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड (Police Custody Remand) मंजूर कर ली है। एटीएस (ATS) के अनुरोध पर राजधानी स्थित विशेष अदालत ने उसे 23 से 27 नवंबर तक एटीएस (ATS) के सुपुर्द करने का आदेश दिया है। एटीएस (ATS) ने उसे सोमवार को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।
पढ़ें :- NIA ने देर रात मदरसा टीचर के घर मारा छापा; टीम पर हमलाकर आरोपी को भगा ले गयी भीड़
एडीजी एटीएस मोहित अग्रवाल (ADG ATS Mohit Aggarwal) ने बताया कि आईएसआई जासूस शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान (ISI detective Shailesh Kumar alias Shailendra Singh Chauhan) आदि को पाकिस्तानी हैंडलर्स (Pakistani Handlers) के इशारे पर फंडिंग करने वाले वसीउल्लाह की बीते एक माह से तलाश की जा रही थी। शैलेश की गिरफ्तारी के बाद उसके बैंक खातों की पड़ताल में वसीउल्लाह के बारे में सुराग मिला था।
वह साइबर अपराध (Cyber Crimes) के एक ऑनलाइन ग्रुप का सदस्य होने की वजह से आईएसआई हैंडलर्स के संपर्क में आया था। जिसके बाद वह पैसा कमाने के लालच में शैलेश समेत कई आईएसआई जासूसों को पैसा देने के लिए अपने बैंक खाते का इस्तेमाल करने लगा। रिमांड के दौरान उससे आईएसआई के हैंडलर्स के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही, यह पता लगाया जाएगा कि उसके बैंक खाते में किसके खाते से पैसा आता था और वह किन जासूसों को भेजा गया? एटीएस ने उसके पास से बरामद दो मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।