Five Jawan Martyrs: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना के जेसीओ समेत पांच जवान शहीद (Five Jawan Martyrs) हो गए हैं। बताय जा रहा है कि इसमें एक आतंकी के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सेना और आतंकियों के बीच अभी भी जिला पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट इलाके के जंगल मेंं मुठभेड़ जारी है।
पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
बताया जा रहा है कि साथियों की शहादत के बाद जवानों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। साथ ही पूरे क्षेत्र को घेर लिया है ताकि कोई भी आतंकी वहां से भाग न सके। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सुरनकोट नियंत्रण रेखा से सटे जंगलों में संदिग्ध देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी, सेना ने सुबह से तलाशी अभियान चलाया हुआ था।
इस दौरान सुरक्षाबलों को जानकारी मिली की आतंकी जंगलों में छुपे हुए हैं। इस पर सुरक्षाबलों ने आतंकियों का पीछा शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए हैं। फिलहाल दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।