Flight Ticket : अगर आप हवाई यात्रा करते है तो आपके लिए राहत भरी खबर है। 31 अगस्त से हवाई जहाज के टिकट के नियमों में बदलाव होने जा रहा है। हवाई यात्रा के टिकटों पर लागू प्राइस कैपिंग को हटाया जा रहा है। कोरोना काल में सरकार ने हवाई सफर पर अपर और लोअर लिमिट लगाया था। जिसकी समय सीमा 31 अगस्त तक ही थी। प्राइस कैप खत्म होने के बाद अब एयरलाइंस अपने हिसाब से टिकटों का किराया घटा या बढ़ा सकेगी।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
दरअसल , प्राइस कैपिंग के कारण एयरलाइंस कंपनियां, फ्लाइट टिकटों पर लुभावने ऑफर नहीं दे पा रही थी, लेकिन अब उनकी ये मजबूरी खत्म हो जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि 31 अगस्त के बाद प्राइस कैप हटने से हवाई यात्रा पर असर पड़ेगा और फ्लाइट टिकट सस्ते हो जाएंगे।