फ्लिपकार्ट की ओर से ईयर एंड सेल की शुरुआत हो चुकी है। यह सेल 30 दिसंबर तक चलेगी| फ्लिपकार्ट पर स्मार्ट वॉच समय कई चीजों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है| स्मार्टफोन पर भी भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है 15000 के अंदर बेहतरीन स्मार्टफोन घर ला सकते हैं
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
वीवो टी1 (Vivo T1)- वीवो T1 44W (4GB) RAM+128GB ROM) वैरिएंट को 19,990 रुपये के बजाय 14,499 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।
रियलमी 9 (Realme 9)- रियलमी 9 (6 जीबी रैम+128 जीबी रोम) वेरिएंट को 20,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। ग्राहकों द्वारा है इस फोन को काफी पसंद किया जा रहा है|
पोको एम4 प्रो 5जी (POCO M4 Pro 5G)- इस फोन का (6GB RAM + 128GB ROM) वेरिएंट 19,999 रुपये की जगह 13,999 रुपये की रियायती कीमत पर लिस्ट किया गया है।