Skin care TIPS: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो नींबू की मदद लीजिए। यह चेहरा के लिए काफी फायेमंद होता है|
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
नींबू के पोषक तत्व स्किन को डीप क्लीन कर रंगत को निखारने में मदद करते हैं। आप ग्लोइंग स्किन के लिए चेहरे पर नींबू का उपयोग कैसे कर सकते हैं।
1. चेहरे पर नींबू-हल्दी लगाने के फायदे
चेहरे पर नींबू हल्दी का पेस्ट लगाने से झाइयां दूर होती हैं। इसका उपयोग चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होते हैं|
2. चेहरे पर इन चीजों के साथ न लगाएं नींबू
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
चेहरे पर सोड़ा, बेसन, कच्चा नारियल तेल, ग्लिसरीन के साथ नींबू नहीं लगाना चाहिए।
3. चीनी से करें स्क्रब
चेहरे पर नींबू और चीनी की मदद से स्क्रब करने से पिंपल्स, एक्ने की समस्या से निजात मिलती है।
4. नींबू-चावल का आटा
नींबू और चालव का आटा चेहरे पर लगाने से स्किन डीप क्लीन होती है।