Glowing skin: चेहरे का ग्लो बढ़ाना और उसे साफ सुथरा रखना हर कोई चाहता है। जिसके लिए लोग तरह-तरह की प्रोडक्ट उपयोग करते हैं। लेकिन एक वक्त के बाद यह चीजें अपना असर खो देती हैं, लिहाजा चेहरे पहले से भी खराब होने लगता है।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
बताया जा रहा है कि नींबू स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है। इसमें फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन बी भी होता है। इसमें पाए जाने वाले एसिड चेहरे की रंगत बदलने में लाभकारी हैं।
इस तरह से बनाइए फेस पैक
- एक पीस- एलोवेरा
- आधा चम्मच- हल्दी
- नींबू- एक
- नारियल तेल- एक चम्मच
देसी नुस्खा ऐसे करें तैयार
देसी एलोवेरा को लाकर काट लीजिए। इसे बीच से फाड़कर दो भागों में बांटिए। फिर इसका गूदा निकाल लीजिए।फिर इसमें आधा चम्मच हल्दी मिक्स करें। इसके बाद आधा नींबू निचोड़ देना है। एक चम्मच नारियल तेल डालना है। फिर इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें।
कब लगाएं फेस पैक
इस फेस पैक को एक दिन छोड़कर लगना है। इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। फिर 5 मिनट मसाज करें। फिर जब ये सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें।
इससे चेहरे पर खोई हुई रंगत वापस पाएं। यह चेहरे के लिए काफी लाभकारी होता है।