HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. हुंडई की क्रेटा EV जनवरी में होगी लॉन्च, जान लें फीचर्स, कीमत की डिटेल

हुंडई की क्रेटा EV जनवरी में होगी लॉन्च, जान लें फीचर्स, कीमत की डिटेल

2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो (2025 India Mobility Expo) में कई कंपनियां अपनी नई कारों से पर्दा उठाने वाली हैं। इस लिस्ट में हुंडई की क्रेटा EV भी शामिल है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च (Production Model Launched) होने को तैयार है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। 2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो (2025 India Mobility Expo) में कई कंपनियां अपनी नई कारों से पर्दा उठाने वाली हैं। इस लिस्ट में हुंडई की क्रेटा EV भी शामिल है। भारतीय बाजार में लंबे समय से इसकी टेस्टिंग चल रही है। अब इसका प्रोडक्शन मॉडल लॉन्च (Production Model Launched) होने को तैयार है। भारतीय बाजार (Indian Market) में कोना इलेक्ट्रिक और आयोनिक 5 के बाद ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। माना ये भी जा रहा है कि ये कोना इलेक्ट्रिक को रिप्लेस करेगी। बीते दिनों कंपनी ने कहा था कि वह अपनी EV लाइनअप को बढ़ाने वाली है। इसकी शुरुआत क्रेटा EV से होगा। इसका मुकाबला टाटा, MG के मॉडल से होगा।

पढ़ें :- Jeep Discount : जीप की SUV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट ,आज ही लाएं घर

डिजाइन

अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV मिडसाइज SUV के ICE फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होगी। इसमें पीछे की तरफ कनेक्टेड टेललाइट, समान रियर बम्पर और शार्क-फिन एंटीना मिलेगा। क्रेटा EV में टेलपाइप को हटाए जाने के अलावा पीछे की तरफ क्रेटा EV बैजिंग और क्लोज्ड ग्रिल के साथ एयरोडायनामिक नए अलॉय व्हील्स शामिल किए जाएंगे। वहीं, हैडलैंप और DRL का डिजाइन को आगे बढ़ाया जाएगा। इसे K2 आर्किटेक्चर के अपडेटेड वर्जन पर बनाया जाएगा, जो मौजूदा हुंडई क्रेटा का प्लेटफॉर्म भी है।

इंटीरियर

अब बात करें क्रेटा EV के इंटीरियर की तो इसमें क्वालिटी कंटेंट और कई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ एक एडवांस्ड इंटीरियर मिलेगा। केबिन को प्रीमियम लेदरेट से सजाया जा सकता है। इसमें इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और सेकेंड रो में 2-स्टेज रिक्लाइनिंग की सुविधा मिलेगी इसके अलावा, नए गियर सिलेक्टर, सेंटर कंसोल में नया लेआउट, नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलने की उम्मीद है।

पढ़ें :- Mahindra and MG Motor to hike prices : महिंद्रा और एमजी मोटर इस तारीख से कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है, जानें कितने बढ़ेंगे दाम

रेंज

क्रेटा EV के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। फिर भी माना जा रहा है कि इसे बैटरी ऑप्शन के आधार पर 2 वैरिएंट में पेश किया जाएगा। ये हाल ही में लॉन्च की गई टाटा कर्व EV से मुकाबला कर सकती है। जिसमें 45kWh और 55kWh बैटरी पैक मिलते हैं। माना जा रहा है कि बड़े बैटरी पैक के साथ क्रेटा EV की रेंज 500 किलोमीटर हो सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसका मुकाबला, मारुति ई-विटारा से भी होगा, जो भारत मोबिलिटी एक्सपो में आने वाली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...