नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा की 69 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। बसपा के केंद्रीय समन्वयक नितिन सिंह (BSP central coordinator Nitin Singh) ने पीटीआई को बताया कि सूची में प्रमुख अनुभवी नेताओं और नए चेहरों का मिश्रण शामिल है।’
पढ़ें :- मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, बोले- 'MPSC परीक्षाएं मराठी में आयोजित की जाएंगी
आदरणीय बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार दिल्ली प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की । सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं pic.twitter.com/YuXE8hgwou
— BSP (@Bsp4u) January 17, 2025
उन्होंने कहा कि लाल सिंह गोकलपुर से, सुंदर लोहिया घोंडा से, मुकेश कुमार कोंडली से और हमारे प्रमुख चेहरों में से एक जुगवीर सिंह किरारी सीट से चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के मुद्दों को संबोधित करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने की उनकी क्षमता पर भरोसा जताते हुए कई नए उम्मीदवारों को मौका दिया है। यह घोषणा नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन हुई।