जौनपुर। बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) को शनिवार को सुबह आठ बजे जौनपुर जिला कारागार (Jaunpur District Jail) से बरेली जेल (Bareilly Jail) शिफ्ट किया गया है। पुलिस के मुताबिक शासन के आदेश पर उन्हें शिफ्ट किया गया है। धनंजय बीती छह मार्च से जौनपुर के जिला कारागार (Jaunpur District Jail) में बंद थे।
पढ़ें :- जौनपुर का बढ़ा सियासी पारा: गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला
धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) को अपहरण और रंगदारी के मामले में जज शरद चंद त्रिपाठी की कोर्ट ने सजा सुनाई थी। वादी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को लाइन बाजार थाने में पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) समेत दो के खिलाफ अपहरण और रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस मामले में वो तीन माह जिला कारागार में बंद रहे। इसके बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह (Former MP Dhananjay Singh) की जमानत हुई। मामले में पुलिस ने विवेचना करके तीन माह के अंदर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया।
कोर्ट ने दो अप्रैल 2022 को धनंजय और सहयोगी पर आरोप तय किए थे। इसके बाद 130 तारीखों की सुनवाई के बाद पांच मार्च 2023 को धनंजय समेत दो को दोषी पाया गया। इसके बाद छह मार्च 2024 को सजा सुनाई गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा (Superintendent of Police Dr. Ajay Pal Sharma) ने बताया कि शासन के आदेश के अनुरूप यह कार्रवाई की गई है।